अंबेडकरनगर। वेतन नहीं मिलने से शिक्षक भुखमरी की कगार पर हैं।मदरसा शिक्षकों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।मदरसा आधुनिकरण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने बताया कि मदरसा आधुनिकरण शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है जिससे शिक्षक एवं उनके परिवारीजन आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं और भुखमरी की कगार पर है।
उन्होंने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को मदरसा आधुनिकरण शिक्षक पुरानी तहसील से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर 6 सूत्रीय मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंपा जाएगा। जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो शिक्षक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, मोहम्मद याकूब,अशफाक,निजाम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर है शिक्षक, दिया आंदोलन की चेतावनी
October 13, 2023
0
Tags