अंबेडकरनगर। पत्रों को निःशुल्क खाद्यान्न समय पर पहुंचे इसके लिए सरकार द्वारा योजना बनाकर क्रियान्वयन कराया जा रहा है।जिसके क्रम में आलापुर तहसील के वसुधा सिंह सभागार में उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जिसमें क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेश सिंह द्वारा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को अवगत कराया गया कि दिनांक 12 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। पर्यवेक्षणीय अधिकारी भ्रमणशील होकर यह निगरानी करें कि नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण हो रहा है अथवा नहीं और निर्धारित प्रारूप पर इसकी व्याख्या तहसील कार्यालय में उपलब्ध कराएं। एसडीएम सौरभ शुक्ला ने कहा कि पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा,लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।अधिकारियों की निगरानी में होगा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण
October 13, 2023
0
Tags