अम्बेडकरनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मामले में परिजनों ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया है।शव को कब्जे में लेने के उपरांत पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के सोहगूपुर गांव से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि गांव निवासी दिव्यांग रामजन्म (55 वर्ष )का शव मंगलवार को गांव के बाहर स्थित तालाब में उतराता हुआ मिला।मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।संदिग्ध परिस्थितियों में मिला दिव्यांग का शव, परिजनों में कोहराम
October 17, 2023
0
Tags