अम्बेडकरनगर।संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आलापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक टीपीएस इंटर कॉलेज महारमपुर में सम्पन्न हुई,जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले बूथ प्रबंधन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव ने कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव अभी से जुट जाने का निर्देश देते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक कमेटियां बनाकर संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए,जिससे चुनाव के समय बूथों पर यूथ के लोग सक्रिय हो सके।बैठक में पूर्व प्रमुख धर्मराज यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, मानिक चंद यादव,मनोज यादव, रामनयन निषाद,शंकर निषाद,अंकित पासवान,मनोज पहलवान,राजन कन्नौजिया,सुनील यादव, सतिराम यादव, ग्राम प्रधान मुकेश यादव,हरिशंकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।