अम्बेडकरनगर। विद्युत विभाग की टीम ने अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा के निर्देश पर आलापुर तहसील क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया,जिसमें 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान से इलाके में हड़कंप मचा रहा।बता दें कि उपखंड अधिकारी सुनील द्विवेदी अवर अभियंता अभिषेक गुप्ता, रामचंद्र,रामानंद की टीम ने न्योरी विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत लखनीपट्टी एवं सीताघाट में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान संजय गुप्ता, ठाकुर प्रसाद,महिंद्रा देवी,लालू सिंह विद्युत चोरी करते हुए पाए गए जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया वहीं सीताघाट में चेकिंग के दौरान सब कुछ सामान्य मिला। उपखंड अधिकारी सुनील द्विवेदी ने बताया कि विद्युत चोरी को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, बिना कनेक्शन के यदि कोई विद्युत का उपभोग करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।विद्युत विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान,मुकदमा दर्ज
August 26, 2023
0
Tags