अम्बेडकरनगर।फसल उखाड़कर फेंक दिया,उलहना लेकर गए पीड़ित की आरोपियों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
राजेसुल्तानपुर के चूहड़पुर निवासी मनोज यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने खेत पर गया था वहां देखा कि खेत में खड़ी धान की फसल उखाड़कर फेंक दी गई है।पता चला कि गांव के ही विपक्षी सुवाष उर्फ लाले,गुलाब,सूरज , श्रीनाथ, भास्कर व दिवाकर ,हरिनाथ, संतोष,मनीष व आषुतोष उर्फ शनि ने फसल उखाड़कर फेंका है ।इसका उलहना लेकर पीड़ित आरोपियों के घर गया तो आरोपी आगबबूला हो गए और उसपर गाली-गलौज देते हुए हमलवर हो गए,जान बचा कर वह घर में भागा तो वहां भी घुस गए आरोपियों ने लाठी डंडा आदि से पिटाई किया।शोरगुल सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थाना अध्यक्ष बेचू सिंह यादव के मुताबिक सभी आरोपियों के विरुद्ध बलवा, घर में घुसकर मारपीट, नुकसान सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।फसल उखाड़नें को लेकर हुआ खूनी संघर्ष,10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज
August 26, 2023
0
Tags