अम्बेडकरनगर।वीडियो संदेश परिजनों को भेजकर नदी में कूदने का संकेत देने वाले युवक का पता दूसरे दिन भी नहीं चल सका।तलाश अभियान में पुलिस के साथ ही पीएससी की बाढ़ राहत बटालियन के जवानो को भी लगाया गया है।
हंसवर थाना क्षेत्र के भूलेपुर निवासी युवक मोहम्मद सलमान ने शनिवार को जहांगीरगंज के बिड़हर घाट पुल पर पहुंच कर अपनी बाइक खड़ी कर खुद अपना वीडियो बनाया और उसे अपने ही परिजनों को भेज दिया बाद में वह वायरल भी हो गया।वीडियो में वह जिंदगी से बहुत परेशान बताते हुए बताए गए लोगों से पैसे लेकर बहन की शादी करने की गुजारिश की थी। इसे इसे अपना अंतिम वीडियो बताते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी। जिसके बाद खोजबीन करते हुए परिवार के लोग बिड़हर घाट पुल पर पहुंचे तो वहां सलमान की बाइक लावारिस हालत में मिली जिससे आशंका जताई गई थी कि सलमान ने वीडियो बनाने के उपरांत नदी में छलांग लगा लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए नदी में तलाश भी शुरू कर दी लेकिन देर शाम तक पता नहीं चला। इस बीच रामबाग घाट पर कांवड़ यात्रा व वहां चल रहे यज्ञ के दृष्टिगत पहले से ही एहतियातन तैनात की गई आजमगढ़ की पीएससी 20 वीं बटालियन बाढ़ राहत टीम के मौजूद हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कृष्णा प्रसाद,मिथिलेश सिंह,अमित यादव व उपेंद्र यादव आदि जवानों को भी रविवार को तलाश अभियान में लगा दिया गया।पुलिस के साथ यह टीम भी मोटर बोट के साथ बिडहर घाट से कम्हरिया घाट तक तलाश अभियान चलाया। इस दौरान नदी किनारे इलाकाई लोगों की भारी भीड़ भी जमा रही लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के मुताबिक तलाश लगातार जारी है।