अंबेडकरनगर- किसानों की जमीन औने-पौने दामों पर ली जा रही है और उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। जिले में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन का मुआवजा बाजार रेट से मिलना चाहिए यदि मुआवजा नहीं मिला तो किसान अपनी जमीनों पर कब्जा कर लेंगे।
बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा बेहद कम मिला है, आवासीय दर से मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें किसान नेता राकेश टिकट भी शामिल हुए।किसान नेता राकेश टिकट ने कहा कि 2013 के बाद से सर्किल रेट नहीं बढ़ा है और ना ही किसानों को उचित मुआवजा मिल रहा है उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दाम में किसानों की जमीन खरीदी जा रही है क्या उस दाम में सरकार किसानों को जमीन दिला सकती है।राकेश टिकैत ने चेतावनी दिया कि अगर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे।इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।राकेश टिकट का ऐलान,किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो जमीनों पर कब्जा करेंगे किसान
February 27, 2025
0
Tags