Type Here to Get Search Results !

प्यार के कागज पर दिल की कलम से लवर्स नें भेजे पैगाम!

 अम्बेडकरनगर।किसका है ये तुमको इंतजार मैं हूं ना...। लोहिया की धरती पर बुधवार को प्रेम पर्व वैलेंटाइन डे पर प्यार के पंक्षियों ने मोहब्बत के आसमां पर यही तराना गाते हुए खूब उड़ान भरी। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों के युवाओं पर प्रेम पर्व का खुमार सिर चढ़ कर बोला।

प्रेमी युगलों ने एक-दूसरे को गुलाब देकर जहां अपने प्यार का इजहार किया वहीं शादीशुदा जोड़ों ने भी अपने प्रेम का इजहार एक दूसरे को गिफ्ट देकर किया। जी हां ! जिले में वसंत की बहार के बीच लवर्स ने "वैलेंटाइन डे’’ पर प्यार के कागज पे दिल की कलम से खूब संदेश भेजे। जनपद मुख्यालय पर स्थित राजकीय अम्बेडकर उद्यान पर सुबह से ही प्रेमी युगल और युवा अपने अपने प्रेम के इजहार के लिए जुटे नजर आए। समाज की नजरों से बचते बचाते युवाओं ने अपने अपने साथी को लाल गुलाब देकर वैलेंटाइन डे मनाया तो कहीं पर महंगे गिफ्ट देकर प्रेम का इजहार किया। इस दौरान जिले में कुछेक एक जगहों पर हिंदूवादी संगठनों को भी सक्रिय देखा गया।जिले के पूर्वांचल में स्थित रामनगर, जहांगीरगंज,राजेसुल्तानपुर के साथ ही टांडा,जलालपुर,रफीगंज, मालीपुर,बेवाना,कटेहरी सहित अन्य स्थानों पर भी युवाओं ने प्रेम पर्व पर प्यार के तराने गाये। जो युवा अपने साथी से नहीं मिल सके उन्होंने सोशल मीडिया साइट्स पर ही एक दूसरे से मोहब्बत का इजहार किया। लोहिया की धरती बुधवार को पूरे दिन प्रेम पर्व की खुमारी में डूबी रही। हालांकि सोशल मीडिया पर पुलवामा अटैक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने में भी युवा वर्ग आगे रहा। जनपद मुख्यालय पर स्थित होटल रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर के साथ डिनर स्पेशल का आयोजन किया गया। 


एक गुलाब 20 से 50 रुपये तक


वैलेंटाइन डे को लेकर जिले के बाजार गुलजार रहे । जनपद मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में फूल की दुकानों पर लाल गुलाब खरीदने के लिए युगल भारी संख्या में पहुंचे। बाजार में एक गुलाब का फूल 20 रुपए से 50 रुपए तक बिके । गुलाब के बुके सबसे ज्यादा पसंद किए गए। रामनगर स्थित रसवती रेस्टोरेंट के मालिक अंजनी वर्मा ने बताया कि इस बार वैलेंटाइन वीक पर सबसे ज्यादा लाल रंग के केक बिके। वैलेंटाइन डे को लेकर बड़ी संख्या में युवाओं ने कप व छोटे केक के आर्डर दिए थे। होटल व रेस्टोरेंट से भी रेड कलर केक जिसमें दिल या गुलाब बना हुआ खूब बिका। जिले में हर साल की तरह इस बार भी वैलेंटाइन डे के ग्रीटिंग कार्ड, लाल रंग के टेडी बीयर और फोटो फ्रेम की डिमांड बनी रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9415145202

Below Post Ad