अम्बेडकरनगर।आबादी के बीच में सूअरबाड़े का निर्माण किए जाने के मामले में आधा दर्जन ग्रामीणों ने पशुधन प्रसार अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया।मंगलवार को पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। मामला आलापुर तहसील क्षेत्र के सैदपुर रसीदपुर गांव का है।
जहां गांव निवासी सचिन,अरविंद,विकास,शैलेश समेत अन्य ग्रामीणों ने पशुधन प्रसार अधिकारी रामनगर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि गांव में एक व्यक्ति द्वारा आबादी के मध्य सूअरबाड़े का निर्माण किया जा रहा है जिससे भविष्य में प्रदूषण एवं अन्य समस्याओं से जूझना पड़ेगा मामले की शिकायत मिलने के उपरांत गांव में पहुंचे पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक सिंह ने जांचकर आधा दर्जन लोगों का बयान दर्ज किया।पशुधन प्रसार अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।आबादी के बीच सूअरबाड़े के निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
January 30, 2024
0
Tags