सुहागरात पर युवक को अपनी पत्नी के बारे में जब पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस टीम मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से जुड़ा हुआ है। जहां सुहागरात पर युवक को पता चला कि उसकी पत्नी महिला नहीं बल्कि ट्रांसजेंडर है,जिसके बाद वह परेशान हो गया।जब उसने शिकायत करना चाहा तो ट्रांसजेंडर पत्नी ने गाली गलौज किया।पीड़ित युवक ने मामले में सास-ससुर,ट्रांसजेंडर पत्नी तथा साले के विरुद्ध धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया है, मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।