अम्बेडकरनगर। कुत्ता काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं,ऐसे में सावधानी आवश्यक है।जिले में प्रतिदिन 200-250 डाग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में थोड़ी सी असावधानी भारी पड़ सकती है।
जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर, जलालपुर, अकबरपुर,टांडा तथा भीटी तहसील क्षेत्र में डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। सितंबर तथा अक्टूबर माह में कुत्ता काटने की घटनाएं बढ़ जाती है ऐसे में आवारा कुत्ते बच्चों को भी निशाना बना रहे हैं।प्रतिदिन सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डाग बाइट के शिकार ब मरीज पहुंच रहे हैं। इस संबंध में सीएमओ के निर्देश पर प्रत्येक तहसील में स्थित सरकारी अस्पतालों पर एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है जिससे गंभीर बीमारी पर नियंत्रण रखा जा सके।वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर उदयचंद्र यादव एवं डॉक्टर आशीष राय ने बताया कि ठंड शुरू होते ही कुत्तों के स्वभाव में परिवर्तन आ जाता है ऐसे में सावधानी आवश्यक है साथ ही साथ यदि कुत्ता काटे तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रैबीज इंजेक्शन अवश्य लगवा लें।सावधान! तेजी से बढ़ रही है कुत्ता काटने की घटनाएं
October 12, 2023
0
Tags