अम्बेडकरनगर। छुट्टा जानवर किसानों के लिए मुसीबत का सबब तो बनें ही है वहीं दूसरी तरफ हादसे का सबक भी बन रहे हैं।मुख्य मार्गों के बगल छुट्टा जानवरों का झुंड देखने को मिल जाता है जो कभी भी बड़े हादसे को जन्म देने के लिए काफी है।
मामला बसखारी थाना अंतर्गत शुकुलबाजार का है।जहां बीते 14 अगस्त को बाजार में दो छुट्टा जानवर मृत अवस्था में मिले ग्राम पंचायत में मृत गोवंशों को दफनाने के लिए हदोहर का इंतजाम है लेकिन स्थानीय दबंगों ने उस पर कब्जा किया है जिसके चलते काफी समस्या हो रही है। बताया जाता है कि 24 घंटे तक मृत जानवर मुख्य मार्ग के बगल पड़े रहे जिससे ग्रामीणों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। वहीं मामला मीडिया की सुर्खियां बना तो ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान ने मृत गोवंश को सुरक्षित स्थान पर दफन करवाया।मुख्य मार्ग के बगल मृत मिले बेजुबान,जिम्मेदार अनजान
August 16, 2023
0
Tags